जालंधर (अरोड़ा) :- आज दिनांक 15 मई 2025 को मेयर वर्ल्ड स्कूल के आँगन में अंतर्सदनीय ‘टेड- टॉक ‘ का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आई- इंस्पायर (प्रोत्साहन)से संबंधित छात्रों की स्मरणीय शक्ति की जाँच करना तथा उनके मनोबल को अधिक उजागर करना था और ये आयोजन छात्रों के लिए एक प्रेरणा और ज्ञान का स्त्रोत था। यह प्रतियोगिता नवमीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के बीच करवाई गई,जिसमें प्रत्येक सदन में से तीन-तीन कुशल विद्यार्थियों को नियुक्त किया गया तथा उन्हें दो से तीन मिनट तक का समय अपने विचार व्यक्त करने के लिए दिया गया।





प्रतिभागियों ने अपने विचारों को बड़ी ही सुंदर ढंग से आत्मविश्वास व जोश के साथ व्यक्त किया। ‘टेड टॉक ‘के माध्यम से प्रतिभागियों ने दर्शकों को अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। निर्णायक मंडल के रूप में स्कूल की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर और स्पेशल एजुकेटर पूजा अरोड़ा थे। अंत में परिणाम घोषित किए गए जिसमें प्रथम स्थान डिकन्स सदन के जैसमीन कौर (दसवीं बी) हरशिव भाटिया (दसवीं ए) समृद्धि जैन (बारहवीं बी) दूसरा स्थान कीट्स और तृतीय स्थान पर वर्ड्सवर्थ सदन रहे l नंदिता टांगरी ने सर्वश्रेष्ठ वक्ता का स्थान अर्जित किया। स्कूल की प्रबंधक कमेटी द्वारा विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए और छात्रों का हौंसला बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भविष्य में उन्हें इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।