एच.एम.वी. की बी.वॉक (मेंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-3 की छात्राएं शीर्ष पर

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय की बी.वॉक (मेंटल हैल्थ काउंसलिंग) सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। सिमरन कौर, कमलजीत कौर व गुनरीत कौर ने 8.80 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पल्लवी व हरिमेधा बजाज ने 8.60 एसजीपीए के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नैना, शाहिस्ता, जसप्रीत कौर ने 8.50 एसजीपीए के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर ने छात्राओं को बधाई दी।

Check Also

कैंब्रिज के पूर्व विद्यार्थी नमितबीर सिंह वालिया ने पंजाब का दूसरा ‘अंतर्राष्ट्रीय मास्टर’ बनकर रचा इतिहास

जालंधर/अरोड़ा – कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को-एड, अपने प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थी नमितबीर सिंह वालिया की असाधारण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *