जालंधर (अरोड़ा) :- स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जालंधर के विद्यार्थियों ने इस वर्ष आयोजित दसवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक क्षमता से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। गुनीत कौर ने 99.6% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जसलीन ने 99.2% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया और अर्शिया हांडा 99% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। कई विद्यार्थियों ने कंप्यूटर, पंजाबी, गणित और कौशल विषयों में पूरे 100 अंक प्राप्त किए। अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में सर्वाधिक अंक 99 रहे। कुल 138 विद्यार्थियों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी थी और उनका परिणाम 100% रहा। 36 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक और 35 विद्यार्थियों ने 90- 94.8% अंक प्राप्त किए। तथा 44 विद्यार्थियों ने 80- 89.8% अंक प्राप्त किए। स्कूल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंद जी और प्रिंसिपल डॉ. सोनिया मागो ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और संस्थान के लिए सम्मान हासिल करने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की सराहना की।
