मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए दाखिले का नोटिफिकेशन जारी – प्रिं. डॉ. जगरूप सिंह

जालंधर (अरोड़ा) – पंजाब के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए पंजाब स्टेट टेक्निकल बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बताया गया है कि इससे संबंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मई, गुरुवार से शुरू होगी।

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि 10वीं पास विद्यार्थी अपनी पसंद के किसी भी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी है, लेकिन रिजल्ट नहीं आया है, वे भी रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र हैं। साथ ही मेडिकल, 12वीं पास या 12वीं वोकेशनल और आई.टी.आई पास विद्यार्थी भी लेटरल एंट्री के जरिए सीधे दूसरे वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पूरी होने के बाद प्रमाणपत्र अपलोड, वेरिफिकेशन और फीस भुगतान संबंधी पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एस.सी/एस.टी छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के अतिरिक्त, मेहरचंद पॉलिटेक्निक द्वारा पहले वर्ष के सामान्य विद्यार्थियों और लड़कियों के लिए विशेष स्कॉलरशिप योजना भी होगी। डी.ए.वी. मैनेजमेंट और पूर्व छात्रों की ओर से 12 लाख रुपये की छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है, जो आर्थिक रूप से कमज़ोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों, विशेषकर लड़कियों और अनाथ बच्चों को दी जाएगी।

इसमें डी.ए.वी. ट्यूशन फीस वेवर स्कीम, प्रो. कुलदीप लड़ोइया मेमोरियल स्कॉलरशिप, प्रो. ठाकुर दास स्कॉलरशिप, श्री पाल सिंह-कृष्णा देवी मेमोरियल स्कॉलरशिप, प्रो. कंवलजीत ढुड्डीके स्कॉलरशिप, हार्मनी 86 स्कॉलरशिप, हार्मनी 91 स्कॉलरशिप, पुष्पा रानी मेमोरियल स्कॉलरशिप, सुख शांति मेमोरियल स्कॉलरशिप और सरोज शर्मा मेमोरियल स्कॉलरशिप शामिल हैं।

प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि छात्रों और उनके माता-पिता की सुविधा तथा दाखिला संबंधित मार्गदर्शन हेतु कॉलेज में एक विशेष हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जो हर रोज़ सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक काम करेगा। यह भी बताया कि दो प्रोग्रामों को एन.बी.ए. एक्रीडिटेशन मिलने से विद्यार्थियों में मेहरचंद पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। 200 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए नाम दर्ज कराया जा चुका है।

Check Also

एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में श्रीमती राजेश्वरी पाल जी को उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर किए गए श्रद्धा सुमन अर्पित

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर में राजेश्वरी पॉल जी को उनकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *