आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी और हत्या के प्रयास समेत अलग-अलग थानों में 21 मामले दर्ज
जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार की नशा विरोधी पहल ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस ने आज एस.एस.पी. हरविंदर सिंह विर्क और एस.पी. सरबजीत राय के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक ड्रग तस्कर द्वारा बनाए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एस.एस.पी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि नशा तस्कर व गैंगस्टर विजय मसीह निवासी मोहल्ला ऊंची घाटी फिल्लौर, जो फिल्लौर थाने का हिस्ट्रीशीटर है, के खिलाफ नशा तस्करी, हत्या के प्रयास आदि विभिन्न धाराओं के तहत विभिन्न थानों में कुल 21 मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ जंग के तहत आरोपी विजय मसीह की दुकान को ध्वस्त कर दिया गया है तथा ई.ओ. फिल्लौर से अवैध निर्माण के संबंध में उचित आदेश लिए गए। उल्लेखनीय है कि आरोपियों द्वारा फिल्लौर शहर में नशा बेचकर खरीदी गई डेढ़ एकड़ जमीन को पहले ही नई दिल्ली में सक्षम अधिकारी द्वारा फ्रीज किया जा चुका है। एस.एस.पी. ने कहा कि जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से नशे से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी देने की अपील की और कहा कि इस संबंध में सरकार द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।