योग के जरिए नशा छोड़ने के अपने संकल्प को और मजबूत कर रहे प्रतिभागी
जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के अंतर्गत योग को नशा मुक्ति का एक प्रभावशाली माध्यम बनाते हुए सीएम दी योगशाला के तहत जालंधर के गांव शेखें में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में एक सराहनीय पहल की गई है। यहां योग ट्रेनर द्वारा प्रतिदिन सुबह 7:45 से 8:45 बजे तक और शाम 5:00 से 6:00 बजे तक नि:शुल्क योग कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इन कक्षाओं का उद्देश्य नशा छोड़ने की प्रक्रिया में युवाओं और प्रतिभागियों को मानसिक, शारीरिक और आत्मिक रूप से मजबूत बनाना है। लगातार योग अभ्यास से यहां के प्रतिभागियों की दिनचर्या में अनुशासन, मानसिक स्थिरता और आत्म-नियंत्रण में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। योग के नियमित अभ्यास ने प्रतिभागियों के व्यवहार में भी सकारात्मक परिवर्तन लाया है। इस प्रयास को जालंधर के प्रशासनिक अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, एडीसी जसबीर सिंह, तथा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. अभय राज सिंह इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और इसे सफल बनाने हेतु मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं। यह समन्वित प्रयास नशा पीड़ितों के पुनर्वास की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है, जहां चिकित्सा, प्रशासन और योग मिलकर समाज को नशा मुक्त बनाने की ओर अग्रसर हैं। इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जिला कोआर्डीनेटर जतिन कुमार ने बताया कि सीएम दी योगशाला कार्यक्रम लगातार नए मील पत्थर स्थापित कर रहा है, जहां जिले में बड़ी तादाद में लोग निशुल्क योग कैंप का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत, यदि किसी गली या मोहल्ले में कम से कम 25 सदस्य योग कक्षा के लिए अपनी स्वीकृति देते हैं, तो वे पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मिस्ड कॉल नंबर 7669400500 पर मिस्ड कॉल देकर मुफ्त योग शिक्षक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इच्छुक प्रतिभागी cmdiyogshala.punjab.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी कक्षा पंजीकृत कर सकते हैं।