डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों की हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुति

जालंधर (अरोड़ा) :- डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों को हरियाणा युवा संवाद 2025 के अंतर्गत हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुति देने का दुर्लभ अवसर प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों को विधायी प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने तथा उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजधानी युवा संसद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां अधिकांश संस्थान केवल एक प्रतिभागी भेज सकते थे, वहीं डी.ए.वी. कॉलेज को चार प्रतिभागी भेजकर विशिष्ट सम्मान प्राप्त हुआ – जो इसकी उत्कृष्टता तथा नागरिक सहभागिता की संस्कृति का प्रमाण है। ये चार विद्यार्थी – तुषार चड्ढा, दिविशी वर्मा, मनरूप कौर तथा मितांगी तिवारी थे। चयन प्रक्रिया तीन चरणों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया पर आधारित थी। इसमें लिखित प्रस्तुतियां, कथन के उद्देश्य तथा कानूनी पेशेवरों तथा संसद के सह-संस्थापकों के पैनल के साथ व्यक्तिगत बातचीत शामिल थी। हरियाणा युवा संवाद 2025 ने दो मुख्य एजेंडों पर संसदीय शैली की चर्चाओं के लिए देश भर के विद्यार्थी नेताओं को एक साथ लाया:+

i. डिजिटल हरियाणा के लिए रोडमैप: 21वीं सदी में ई-गवर्नेंस और ई-साक्षरता को बढ़ावा देना।
ii. प्रगतिशील हरियाणा के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना: विकास के स्तंभ के रूप में लैंगिक समानता
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण और उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा की उपस्थिति में यह कार्यक्रम युवाओं के लिए एक सशक्त मंच के रूप में कार्य किया, ताकि वे समावेशी और प्रगतिशील शासन के लिए राज्य के दृष्टिकोण में योगदान दे सकें। डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने उन्हें सौंपी गई भूमिकाओं को निभाते हुए युवा संवाद के एजेंडे पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को इस दुर्लभ उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने इस पहल और विद्यार्थियों को हरियाणा विधानसभा में जाने और प्रदर्शन करने का अवसर देने के लिए राजधानी युवा संसद को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां निश्चित रूप से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और उन्हें विधायी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए भी प्रेरित करती हैं, जो हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है। उन्होंने विद्यार्थियों को इस गतिविधि के लिए तैयार करने के लिए शिक्षक प्रभारी प्रो. शरद मनोचा और डॉ. दिनेश अरोड़ा को भी बधाई दी।

Check Also

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *