डिप्टी कमिश्नर की नागरिकों से संयम से खरीदारी करने की अपील

कहा, जमाखोरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई जिलावासियों को घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि भविष्य में होने वाली मॉक ड्रिल का पूरी गंभीरता से पालन करने के निर्देश

जालंधर (अरोड़ा) :- डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने नागरिकों से संयम और सोच-समझकर खरीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी को घबराकर आवेग में आकर खरीदारी नहीं करनी चाहिए। डा. अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लोगों के साथ खड़ा है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि लोगों को किसी भी तरह से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थितियों के दौरान पंजाब सरकार जनता को प्रत्येक प्रकार की सहायता और समर्थन प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि जालंधर प्रशासन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि आवश्यक वस्तुओं सहित किसी भी चीज की जमाखोरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई व्यक्ति जमाखोरी या कालाबाजारी करता पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डी.एफ.एस.सी. को जमाखोरी पर कड़ी निगरानी रखने तथा गलत इरादे से थोक खरीद करने वालों की सूची तैयार कर प्रशासन के साथ सांझा करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने नागरिकों से भविष्य में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल का पूरी गंभीरता से पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि भविष्य में मॉक ड्रिल कम समय के लिए की जाएगी और ब्लैकआउट अभ्यास के दौरान लाइटें बंद रहेंगी तथा ट्रैफिक लाइटें भी बंद रहेंगी। इस दौरान अपने घरों में इनवर्टर या जनरेटर बंद रखने की अपील भी की। यदि किसी कारणवश इन्हें चलाना पड़े तो इन्हें इस प्रकार चलाया जाए कि रोशनी खिड़कियों और दरवाजों से बाहर न आ सके। उन्होंने कहा कि इस दौरान वाहनों में गैर जरूरी यात्रा से बचा जाए और यदि कोई वाहन सड़क पर चल रहा है तो उसे सड़क के किनारे लाइट बंद करके रोकना चाहिए। डा.अग्रवाल ने कहा कि यदि मॉक ड्रिल की घोषणा के बिना भी सायरन की आवाज सुनाई दे तो मॉक ड्रिल के दौरान किए गए अभ्यास को तुरंत अमल में लाया जाना चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने जिलावासियों को अफवाहों से बचने की सलाह दी तथा कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर जनहित में जारी की जाने वाली एडवाइजरी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई शरारती तत्व अफवाह फैलाता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल के निर्देश पर डी.एफ.एस.सी. नरिंदर सिंह ने डी.मार्ट सहित विभिन्न दुकानों का दौरा किया। उन्होंने प्रबंधकों से कहा कि वे व्यक्तियों को थोक में सामान न बेचें तथा ग्राहकों को भी अनावश्यक रूप से थोक में खरीदारी न करने के लिए प्रोत्साहित करें। डी.एफ.एस.सी. ने बताया कि स्टोर में नियमित रूप से अनाउंसमेंट भी की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सामान की खरीद केवल आवश्यकता के अनुसार ही की जाए।

Check Also

10 ਮਈ ਦੀ ਕੌਮੀ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ ਮੁਲਤਵੀ

ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- ਵਰਤਮਾਨ ਹਲਾਤਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜਰ 10 ਮਈ ਨੂੰ ਲੱਗਣ ਵਾਲੀ ਕੌਮੀ ਲੋਕ ਅਦਾਲਤ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *