जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की स्कूल शाखाओं ने रबिन्दर नाथ टैगोर जी का जन्मोत्सव बड़े उत्साह से मनाया। जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिन्सिपलों और स्टाफ सदस्यों की देख रेख में किया गया।



इस मौके स्कूल छात्रों ने पोस्टर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर जी के स्केच बनाये तथा उनकी जीवन की उपलब्धियों के बारे में बताया उनका ज़िक्र करते हुए स्कूल स्टाफ सदस्यों ने उनकी विभिन्न कलायों में मुहारत जैसे एक बेहतरीन कवि, उपन्यासकार, लेखक, नाटककार, निबंधकार, कहानीकार, नाटककार, संगीतकार, दार्शनिक, समाज सुधारक, शिक्षाविद्, भाषाविद्, व्याकरणविद, चित्रकार कालयों के बारे में बताया। कुछ शाखाओं में उनके द्वारा लिखा गया राष्ट्रीय गाण गया। ग्रुप वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को उनकी जीवनी से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।