जालंधर/ब्यूरो – डिप्टी कमिश्नर जालंधर हिमांशु अग्रवाल ने बड़ा बयान जारी कर दावा किया है कि अधिकारिक सूत्रों अनुसार देर रात 11.20 बजे तक सभी पाकिस्तानी ड्रोन न्यूटरल कर दिए गए हैं। उन्होंने जालंधर में ड्रोन दिखने की तो पुष्टि की लेकिन CT कालेज संबंधी वायरल हो रहे वीडियो बारे कहा कि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पहला ड्रोन रात करीब 9 बजे दिखा था। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि CT कालेज वाला वीडियो शाम 7.39 का बताया जा रहा है जबकि ड्रोन करीब 9 बजे दिखा था। इसलिए इस वीडियो को वायरल न किया जाए। वहीं अब जालंधर में दिखे सभी पाकिस्तानी ड्रोन न्यूटरल कर दिए गए हैं।
