इनोसेंट हार्ट्स में मनाया गया ‘वर्ल्ड रेड क्रॉस डे’

जालंधर (मक्कड़) :- इनोसेंट हार्ट्स के सभी पाँच स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट-जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में ‘हेल्थ एंड वेलनेस क्लब’ के एंबेसडर्स द्वारा ‘वर्ल्ड रेड क्रॉस डे’ मनाया गया, जिसका उद्देश्य बच्चों के मन में समाज-सेवा की भावना को जागृत करना था। इस अवसर पर बच्चों से एक फर्स्ट एड किट तैयार करवाई गई, जिसमें कैंची, पतली पट्टियाँ, चिपकने वाली टेप, थर्मामीटर, त्रिकोणीय पट्टी आदि सभी प्राथमिक चिकित्सा सामग्री थी और उन्हें यह भी बताया गया कि जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग कैसे करना है। इस अवसर पर स्पोर्ट्स टीम ने छात्रों को बताया कि किसी भी मरीज को चिकित्सा सहायता देने से पहले किस प्रकार उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने छात्रों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह भी प्रदर्शित किया मरीजों को रिकवरी पोजीशन में कैसे लाया जाता है। इसके बाद छात्रों के लिए प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। कक्षाओं में विज्ञान के शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि ‘वर्ल्ड रेड क्रॉस डे’ हेनरी डुनेंट के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। जिस प्रकार रेडक्रॉस संस्था के स्वयंसेवक विभिन्न आपदाओं में नि:स्वार्थ भावना से अपनी सेवाएँ प्रदान करते रहते हैं, उसी प्रकार हमें भी मानव-कल्याण एवं परमार्थ के लिए अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।

Check Also

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, मकसूदां को Zee पंजाब हरियाणा हिमाचल द्वारा ‘रियल हीरोज’ पुरस्कार से सम्मानित”

जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च (नॉर्थ कैंपस, मकसूदां), जो सीटी ग्रुप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *