एपीजे में हुआ शपथ ग्रहण समारोह (2025-26) का भव्य आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर के सभागार में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुश्री सुषमा पॉल बर्लिया जी (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 2025- 26 के शैक्षणिक-सत्र के प्रतिनिधि मंडल ने शपथ ग्रहण की। विद्यार्थियों में लीडरशिप की भावना उत्पन्न करने तथा जिम्मेदारियों को निभाने की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में बच्चों के अभिभावकों ने शिरकत की। शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। क्लासिकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने तो सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में हेड ब्वाय दिग्विजय मागो, हेडगर्ल सहर मल्होत्रा, वाइस हेड ब्वाय नील नानक सिंह, वाइस हेड गर्ल मनस्वी मित्तल, स्पोर्ट्स कप्तान बॉयज विदित जैन, आकृति भगत ( गर्ल्स), डिसिप्लिन हैड ( बॉयज)धैर्य अग्रवाल, अरनाज कौर (गर्ल्स), ऐक्टिविटी हैड ( बॉयज) दीक्षांत, कैशीन दुग्गल ( गर्ल्स), अकादमिक हैड निष्ठा अरोड़ा तथा रिद्धि खन्ना को बनाया गया। स्कूल के कुल 77 छात्रों ने अपने-अपने पद की शपथ ली कि अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वाह करके विद्यालय की परंपराओं का अनुसरण करेंगे व उसके मान को बढ़ाएँगे। अभिभावकों ने भी अपने भावों की अभिव्यक्ति के द्वारा स्कूल के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी छात्र के व्यक्तित्व के विकास में स्कूल का अत्यधिक महत्व होता है तथा एपीजे स्कूल ने अपने अथक प्रयास से स्कूल मोटो ‘सोरिंग हाई इज़ माई नेचर’ को सार्थक सिद्ध कर दिखाया है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी स्कूल की प्रगति सही नेतृत्व के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं है। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने यह बात सिद्ध कर दिखायी है उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व से विद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा जी ने नवनिर्वाचित छात्र मंडल को शुभकामनाएँ दीं साथ ही उन्हें अपने दायित्व का कुशलता के साथ निर्वाह करने का संदेश व प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया।

Check Also

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में एनसीसी और एनएसएस इकाइयों के सहयोग से एयर स्ट्राइक पर मॉक ड्रिल का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अपनी एनसीसी और एनएसएस इकाइयों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *