हवन यज्ञ से हुआ एच.एम.वी कॉलेजिएट स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के मार्गदर्शन अधीन एसएससी-1 के नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ का आयोजन कर किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शुभाषीष देना एवं उन्हें नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा। सर्वप्रथम परमपिता परमात्मा के चरणों में नतमस्तक होते हुए मंत्रोच्चारण और वेद-मंत्रों के माध्यम से वातावरण को पवित्र बनाकर अग्नि में आहुतियां डालकर सर्वमंगल की कामना कर सकारात्मकता का संचार किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि हंसराज महिला महाविद्यालय के परिसर में आज पहले दिन एक नया कदम लेने के लिए अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढऩे वाली नव छात्राओं का हम सभी हार्दिक अभिनंदन करते हैं एवं परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि आपने जो भी मंजिल एवं लक्ष्य सोचे हों, हम उसके सूत्रधार बनें। एचएमवी का परिसर आपकी कर्म भूमि बनें ताकि आप अपने उन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। हम सभी खुशी एवं गर्व भी महसूस कर रहे हैं कि हमें एक ऐसी जिम्मेदारी दी है कि हम बेटियों को पढ़ा सकें, उनको समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान दिला सकें एवं उनके लक्ष्य प्राप्ति के लिए सक्षम कर सकें और यह सब कुछ आपके अनथक परिश्रम एवं आपके गुरुजनों के अनथक प्रयासों से संभव है। उन्होंने छात्राओं को कड़ी मेहनत, अनुशासन, समर्पण एवं मानवीय गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ डीएवी संस्था के मिशन इंसान से इंसानियत तक का सफर तय करना एवं मानव से मानवता के गुणों को ग्रहण करना इसको पूरा करने में हम भरसक प्रयास करेंगे ताकि आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर सके। डॉ. सीमा मरवाहा स्कूल कोआर्डिनेटर एवं डीन अकादमिक ने छात्राओं को नव सत्र के शुभारंभ की बधाई देते हुए कहा कि आप न सिर्फ पंजाब की नंबर वन संस्था बल्कि भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्था का हिस्सा बने हो। उन्होंने नारी सशक्तिकरण की बात करते हुए छात्राओं को कर्मठ और अनुशासित रहकर एकाग्रता एवं पूरी मजबूती के साथ लगातार कोशिश करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्त करने का संदेश दिया। स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर बेरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहाकि अपने उद्देश्य की पहचान करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर मंजिल की ओर बढ़े एवं अपना सर्वोन्नमुखी विकास करते हुए इस संस्था को बुलंदियों तक ले जाएं। इस उपलक्ष्य में कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यापकगण एवं छात्राओं द्वारा हवन यज्ञ में आहूतियां डालकर समग्रत: सर्वमंगल की कामना करते हुए हवन यज्ञ की समाप्ति डॉ. मीनू तलवाड़ द्वारा सृष्टि के कल्याण हेतु शांति पाठ से की गई। हवन के बाद आर्टस, साइंस व कामर्स की छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें +1 की छात्राओं को कक्षाओं का शैड्यूल समय-सारिणी, कालेज में अनुशासन बनाए रखने के विषय में एवं कालेज प्रांगण के नियमों एवं उनके सत्र में होने वाली परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मंच संचालन सुकृति द्वारा किया गया।

Check Also

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में एनसीसी और एनएसएस इकाइयों के सहयोग से एयर स्ट्राइक पर मॉक ड्रिल का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर ने अपनी एनसीसी और एनएसएस इकाइयों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *