मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रैस-अप-लाइक अ वर्ड प्रतियोगिता का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- मेयर वर्ल्ड स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव ही अग्रसर रहा है । स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों द्वारा बच्चों को शिक्षित किया जाता है । इसी श्रृंखला के अंतर्गत आज मेयर वर्ल्ड स्कूल में अंतरसदनीय ड्रैस अप लाइक अ वर्ड प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से कक्षा पाँचवी तक के छात्रों के लिए आयोजित की गई। जिसमें चारों सदनों के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए चारों सदनों को विभिन्न विषय दिए गए। जैसे:-फैंटेसी -द अननोन, एब्स्ट्रेक्ट नाउन्स – द अनस्पोकन सेल्फ, हिस्ट्री -टाइम लेस ट्रेंड्स, ट्रैवल -द वंडरर्स,आदि। प्रतियोगिता का समय २ मिनट निर्धारित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन के तीन प्रतिभागी थे।

छात्रों ने अपने विषय से संबंधित पहनावा पहनकर उसके बारे में बोलना था ।उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बहुत ही सुचारु ढंग से किया। विषय को बढ़िया ढंग से सुनना, प्रस्तुतीकरण, आत्मविश्वास ,भाषा आदि बातों को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किए गए। जिसमें प्रथम स्थान पर डिकंस सदन के अहाना ओशान,कृषवी चौहान और आरनव अग्रवाल रहे।दूसरे स्थान पर शेक्सपियर सदन रहे तथा तीसरे स्थान पर कीट्स सदन रहा। सर्वोत्तम पोशाक के लिए कक्षा तीसरी घ की अहाना ओशान, सर्वोत्तम उच्चारण के लिए कक्षा पाँचवी क की आराध्या जगोता तथा सर्वोत्तम प्रस्तुतीकरण के लिए कक्षा तीसरी ख की राजसी खन्ना को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मेयर वर्ल्ड स्कूल की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर तथा उप प्रधानाचार्या चारु त्रेहण जी उपस्थित थे। निर्णायक मंडल में अंग्रेज़ी विभाग की विभागाध्यक्ष और मनोविज्ञान की अध्यापिका हर्षिता पॉल शामिल थे।स्कूल की उपाध्यक्षा नीरज़ा मेयर ने छात्रों को बधाई दी । इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों के भीतर छिपे उनके विचारों का पता चलता है।

Check Also

लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में मनाया गया मजदूर दिवस

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में मजदूर दिवस मनाया गया। इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *