जालंधर (अरोड़ा) :- डॉ. सरबजीत कौर राय ने लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में आज नए प्रिंसिपल (कार्यवाहक) के रूप में पदभार संभाला। डॉ. राय पिछले 27वर्षों से अध्यक्ष, हिंदी विभाग के रूप में काम कर रही हैं। इतने लंबे कार्यकाल में डॉ. सरबजीत ने न केवल अपने विभाग को नई ऊंचाई पर पहुंचाया अपितु कॉलेज की अन्य अनेक गतिविधियों में शामिल होकर अपने कर्तव्य का पालन किया। एक अध्यापक के रूप मैडम हमेशा अपनी छात्राओं में अत्यंत लोकप्रिय रहे हैं। अपने अध्यापन के दौरान उन्होंने अनेक पुस्तकों का लेखन और संपादन किया तथा उनके कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रों में शोध आलेख भी छपे। पदभार ग्रहण करते हुए डॉ. राय ने कहा कि अपने कर्तव्य का पालन करने हुए वह सब को साथ लेकर चलने में यकीन करती हैं। उन्होंने इस अत्यंत सम्माननीय एवं महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किए जाने पर कॉलेज मैनेजमेंट का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉलेज गवर्निग कॉन्सिल की अध्यक्ष सरदारनी बलबीर कौर जी ने स्वयं डॉ. राय को नियुक्ति पत्र दिया। कॉलेज के सारे स्टाफ ने मैडम डॉ. सरबजीत कौर राय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
