एचएमवी में डायमंड नाइट-2025 का भव्य आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय में हॉस्टल की छात्राओं के लिए ‘लाचिंग स्टार्स इन द स्काई’ डायमंड नाइट-2025 का आयोजन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देशन में किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन का स्वागत हॉस्टल कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने ग्रीन प्लांटर भेंट देकर किया। अज्ञान पर ज्ञान की जीत का प्रतीक ज्योति जलाकर प्राचार्या जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ज्योति प्रज्जवलन के बाद डीएवी गान सभी छात्राओं एवं पधारे हुए अतिथियों ने गाया और संस्था के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी गई। विभिन्न राज्यों से संबंधित छात्राओं ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति को सब के समक्ष प्रस्तुत कर समय बांधा जिसमें हरियाणवी डांस, उत्तराखंड का नृत्य, बिहारी नृत्य, डोगरी डांस तथा विभिन्न गीतों की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। फाइनल ईयर की छात्राओं ने मंच पर मॉडलिंग कर आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिमसें महक मिन्हास, बीपीईएस को मिस फेयरवैल, फस्र्ट रनर अप अपर्ण, एमए राजनीति शास्त्र, सेकेंड रनर अप सुषमा, बीए तृतीय वर्ष, कनीमा बीए तृतीय वर्ष को मिस चारमिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका डॉ. ममता, डॉ. सीमा खन्ना, डॉ. रमनदीप कौर ने निभाई। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने अपने संबोधन में छात्राओं के मंगल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में हर सफलता हेतु पूरी तन्मयता से प्रयास कर जीवन में आगे बढक़र अपने माता-पिता एवं गुरुओं का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया और सभी फाइनल ईयर की छात्राओं को शुभकामना उपहार देकर सम्मानित किया।

हॉस्टल हैड गर्ल ने छात्राओं के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त की। हॉस्टल में मिले सुंदर माहौल एवं सभी सुख सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया तथा प्राचार्या जी का सदा आगे बढऩे के लिए प्रेरित करने हेतु आभार प्रकट किया। हॉस्टल कोआर्डिनेटर डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्रचार्या जी का इस अवसर पर पहुँच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आए हुए सारे टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ को इस अवसर पर पहुँचकर विद्यार्थियों को शुभकामना देने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियोंं को उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के लिए उन्हें शाबाशी दी। सभी वार्डनस को और हॉस्टल कोआर्डिनेटर को उनके अथक परिश्रम हेतु उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के अंत में स्पैशल डिनर एवं डीजे का खूब आनंद लिया और इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।

Check Also

एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में मनाया गया फाउंडर डे

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन, जालंधर में एपीजे एजुकेशन के आदरणीय संस्थापक डॉ. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *