जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 8वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों में सरकारी स्कूल बस्ती शेख जालंधर की छात्रा निहारिका ने 600 में से 590 अंक लेकर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस संबंध में आज जालंधर पश्चिम के विधायक एवं पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने निहारिका के घर जाकर उन्हें आशीर्वाद एवं बधाई दी। उन्होंने परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के स्कूलों में शिक्षा क्रांति की लहर चलाई जा रही है, जिसमें पंजाब के स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी स्कूल न केवल निजी स्कूलों के समकक्ष है, बल्कि उनसे बेहतर शिक्षा और बुनियादी ढांचा उपलब्ध करवाने के लिए भी जाने जाते है। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के कारण ही निहारिका ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने निहारिका को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर आप नेता एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा और कमल लोच भी उपस्थित थे।
