धोतियाँ उपडाकघर में अमृतसर डाक प्रमंडल के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 24-25 में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई

अच्छे व्यवसाय करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

अमृतसर /मक्कड़ – धोतियाँ उपडाकघर में अमृतसर डाक प्रमंडल के अंतर्गत तरणतारण उप मंडल के पिछले वित्तीय वर्ष 24-25 में शाखा डाकघरों द्वारा बचत खाता/ग्रामीण डाक जीवन बीमा इत्यादि व्यवसाय में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही अच्छे व्यवसाय करने वाले को प्रवीण प्रसून, प्रवर डाक अधीक्षक, अमृतसर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं सभी शाखा डाकपाल से कहा कि अपने डाकघर के अंतर्गत आने वाले गांवों के सभी घर को डाकघर के विभिन्न सेवाओं का लाभ पहुंचाए एवं अधिक से अधिक लोगों को डाकघर से जोड़ने को आग्रह किया गया। इस अवसर पर तरणतारण उपप्रमंडल के सहायक डाक अधीक्षक दलीप सिंह ने सभी कर्मचारियों को इस वित्तीय वर्ष 25-26 में दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से ही कार्य में जुट जाने को कहा गया। उपडाकपाल धोतियाँ बलजीत सिंह एवं अमृतसर मंडल के कार्यालय सहायक गौरव सोनी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि 0-10 वर्ष की लड़कियों के लिए सुकन्या खाता खोले, कम प्रीमियम अधिक बोनस के फायदे वाले ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए और लोगों को डाकघर द्वारा दी जा रही विभिन्न बचत योजना से अवगत कराए। इसी क्रम में शाखा डाकपाल संजीव कुमार, तरशेम सिंह, अशोक कुमार, अमित कुमार, गुरजीत कौर, सुखविंदर सिंह, नीलम, राजिंदर कौर, सतिंदरपाल सिंह, राजवंत कौर, मंजीत कौर, हरप्रीत कौर, परमजीत कुमार, सुखमनप्रीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह को वित्तीय वर्ष 24-25 में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Check Also

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने केंद्र द्वारा वित्तपोषित शहरी विकास योजनाओं की समीक्षा की

मेट्रो फेज-2 परियोजना में व्यय एवं लागत का उचित आकलन किया जाए जिससे जन सामान्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *