जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व में 99वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास व एचएमवी के वर्ष भर चलने वाले आनंदोत्सव प्रोजैक्टों के शुभारंभ के साथ मनाया गया। नारी सशक्तिकरण की प्रतीक संस्था में इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद, उप-प्रधान डीएवीसीएमसी और चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी के साथ वाई.के. सूद, सुरेन्द्र सेठ, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. सुषमा चावला, अशोक परुथी उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने समस्त गणमान्य अतिथियों का ग्रीन प्लांटर द्वारा अभिनंदन किया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने अपने वक्तव्य में एचएमवी के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए एचएमवी की सुनहरी उपलब्धियों के साथ एचएमवी के नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण सुरक्षा, सडक़ सुरक्षा, कौशल प्रशिक्षण, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के प्रति चेतना प्रसारण के प्रयासों की चर्चा की। उन्होंने प्रगति हेतु चरैवेति चरैवेति चरैवेति अर्थात् निरंतर चलते रहने का भी संदेश दिया। उन्होंने डीएवीसीएमसी नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी जी के सदैव दिए गए मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महात्मा हंसराज के नारी शिक्षा के प्रति कार्यों को स्मरण करते हुए उनके प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की। पंजाबी विभाग से कुलजीत कौर व अंग्रेजी विभाग से लवलीन कौर ने एचएमवी के प्रति अपने उद्गारों को भावपूर्ण कविताओं के माध्यम से व्यक्त किया।

प्राचार्या डॉ. सरीन व अतिथियों ने एचएमवी की ‘संवाद’ पत्रिका, स्किल विभाग की ‘आर्टिस्ट’, स्पोटर्स विभाग की ‘स्पोट्र्स एंड वैलनेस’ पत्रिका, कामर्स विभाग की ‘इनसाइट’, कम्पयूटर विभाग की ‘ टैकवॉच’ पत्रिका, साइंस विभाग की साइंस ग्रैवटी, जनसंचार विभाग द्वारा संपादित ‘एचएमवी विजन’ पत्रिका का विमोचन किया गया। आनंदोत्सव की इस कड़ी में एचएमवी के 99 वर्षों के लोगो का भी विमोचन किया गया। एचएमवी मैसकोट हैपीनैस में एक्सीलेंस थ्रू इको इनोवेशन, आईक्यूएसी के मूमेंटस ऑफ बलिस, फिट रहो हिट रहो, एम्पायर इक्यूज इम्पलोए का भी विमोचन हुआ। 25 वर्षों की सफल सेवाएं- एम्पावर-इक्यूपिड-इम्पलोए प्रदान करने वाले टीचिंग स्टाफ के सदस्यों, जिनमें कुलजीत कौर, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, बीनू गुप्ता, डॉ. आशमीन कौर को सम्मानित किया गया। संस्था की गौरवमयी वार्षिक उपलब्धियों पर छात्रा परिषद द्वारा कोरियोग्राफी प्रस्तुत की गई। डॉ. अंजना भाटिया को बेस्ट नोडल ऑफिसर के अवार्ड से प्राप्ति हेतु सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की संयोजिका डॉ. अंजना भाटिया व सह-संयोजिका डॉ. उर्वशी मिश्रा के प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। स्टूडेंट कौंसिल की डीन डॉ. उर्वशी मिश्रा व कालेज की हैड गर्ल साक्षी वैद को उनकी विशेष सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। जसप्रीत व रागिनी ने अपने सूफी नृत्य से व शीतल ने शास्त्रीय नृत्य से सुंदर समां बांधा। समागम के समापन पर वाई.के. सूद द्वारा प्रायोजित लड्डुओं द्वारा सभी का मुंह मीठा किया गया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।