एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर की स्वर्ण जयंती वर्ष के 50वें पुरस्कार-वितरण में 281 विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 50वें पुरस्कार- वितरण समारोह में विभिन्न कोटियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 281 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के आरंभ में आतंकवादियों की दरिंदगी का शिकार हुए शहीदों को नमन किया गया एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए वीडियो दिखाया गया।यह समारोह एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप, एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी
की चांसलर श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया के संरक्षण में आयोजित किया गया।इस समारोह में कॉलेज की ही एलुमनाई मैडम अपनीत रियात (IAS) स्पेशल सेक्रेटरी,हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट,पंजाब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्चुअली डॉ नेहा बर्लिया प्रो चांसलर एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी, डायरेक्टर एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप, लीड एजुकेशन वर्टिकल ने की। पावन ज्योति को प्रज्वलित करके एवं संगीत विभाग के विद्यार्थियों हरसिफत, जसलीन,गुरलीन,अंजलि,अर्शिया, रमनीक,दीया,अनूराग, राघव,सुखराज द्वारा भजन की सुरमयी प्रस्तुति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस अवसर पर कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट की प्रस्तुति के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती अपनीत रियात का अभिनंदन करते हुए कहा कि अपने ही कॉलेज के एलुमनाई को श्रेष्ठ पद पर प्रतिष्ठित देखना निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है, आज जो विद्यार्थी पुरस्कार हासिल कर रहे हैं वे यह समझ पाएंगे कि कैसे निरंतर मेहनत, लग्न एवं निष्ठा से हम अपने जीवन के किसी भी स्वप्न को साकार कर सकते है।

डॉ ढींगरा ने डॉ नेहा बर्लिया का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिस तरह अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजे हुए अधुनातन टेक्नोलॉजी को उसमें समाहित कर रही है वह वास्तव में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही हितकारी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ नेहा बर्लिया हमारे संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी की प्रेरणा, सुषमा पॉल बर्लिया जी की दूरदर्शिता एवं अनुभव को समाहित करते हुए अपनी नवोन्मेषशालिनी सूझबूझ से जिस तरह एपीजे शिक्षण संस्थाओं के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अपना योगदान दे रही है वह वास्तव में श्लाघायोग्य है। उन्होंने इस अवसर पर एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स के सदस्य श्री निर्मल महाजन का भी स्वागत किया। उन्होंने श्रोताओं को कॉलेज की श्रेष्ठ उपलब्धियों से परिचित करवाते हुए कहा कि कॉलेज इस वर्ष अपनी स्वर्णजयंती भी मना रहा है और अभी तक कालेज ने न केवल शिक्षा,सांस्कृतिक बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी श्रेष्ठ उपलब्धियों को हासिल करते हुए अपना नाम उत्तर भारत के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों में दर्ज किया है और भविष्य में भी हमारा कॉलेज इसी तरह निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाता रहेगा। डॉ नेहा बर्लिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वर्ष विशेष है क्योंकि इस साल हम कॉलेज की स्वर्णजयंती भी मना रहे हैं और 5 दशकों में कॉलेज ने हर क्षेत्र में चाहे वह संगीत,मल्टीमीडिया,डांस,टेक्नोलॉजी की बात हो बुलंदियों को छुआ है। मैडम अपनीत रियात का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि उनका इस मुकाम पर पहुंचना जहां एक तरफ शिक्षा द्वारा व्यक्तित्व के रूपांतरण की बात कहता है वहां दूसरी तरफ एपीजे कॉलेज की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का भी प्रत्यक्ष उदाहरण है। डॉ नेहा ने कहा कि मैं अपने नाना डॉ सत्यपाॅल जी की सोच को नमन करती हूं जिनकी दृढ़ अवधारणा थी कि मूल्य आधारित शिक्षा देकर हम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनको आत्मिक स्तर पर भी पोषित कर सकते हैं।उन्होंने कहां की एपीजे एजुकेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा पॉल बर्लिया जी अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए उनकी धरोहर को सार्थक ढंग से युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और हम भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के सार्थक प्रयत्न करते रहेंगे इस अवसर पर खुशी बत्रा ने महाशिव के श्लोकों पर आधारित भावप्रवण नृत्य की शानदार प्रस्तुति की। कॉलेज के संगीत विभाग के विद्यार्थियों साहिल,काव्या, हरप्रीत, हर्ष एवं जीवन थापर ने ईस्ट मीट्स वैस्ट थीम पर आधारित म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल की मनमोहक प्रस्तुति करते हुए सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा एवं मैडम अपनीत ने यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में टॉप पोजीशंस हासिल करने वाले 142 विद्यार्थियों को मैडल, प्रमाण- पत्र एवं चैक देकर सम्मानित किया। यूथ फेस्टिवल,खेलो,आईटी फोरम, मेक फोरम,एस डब्ल्यू ए, एनएसएस में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 129 विद्यार्थियों को भी प्रमाण-पत्र एवं चैक देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मैडम अपनीत रियात ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा सबसे पहले मैं पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देती हूं और प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा का हार्दिक धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मुझे यहां बुलाकर मेरी पुरानी यादों को ताज़ा कर दिया, उन्होंने कहा कि यह कॉलेज विद्यार्थियों को जहां एक तरफ बड़े सपने लेने का हौसला देता है वहां दूसरी तरफ उन सपनों में रंग भरने का माहौल भी प्रदान करता है। मैडम अपनीत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी हमेशा हमारी योजनाओं के अनुसार नहीं चलती कई बार आप असफल भी होते हो और यही वह समय होता है जो आपके धैर्य की परीक्षा लेता है और अगर इन परिस्थितियों का आपने हिम्मत से सामना कर लिया तो निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह कॉलेज के लोगों सॉरिंग हाई को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं और जीवन की राह पर निरंतर परिश्रम करते हुए आगे बढ़े और कॉलेज को गौरवान्वित करें। मैडम अपनीत ने विद्यार्थियों को कहा कि वे मानवीय मूल्यों को समाहित किए हुए एक दयालु एवं विनम्र इंसान बनकर दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा प्रस्तुत रहे।मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ सुनीत कौर ने सभी विद्यार्थियों उनके माता- पिता एवं अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया डॉ ढींगरा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कल्चरल कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण मिश्रा,डॉ अमिता मिश्रा, डॉ मिक्की वर्मा डॉ हरमीक सिंह एवं कार्यक्रम प्रभारी मैडम मीरा अग्रवाल, डॉ मोनिका आनंद के प्रयासों की भरपूर सराहना की।

Check Also

पी.सी.एम.एस.डी कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में पीजी फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा ‘सतत उद्यमिता एक वैश्विक परिप्रेक्ष्य’ का आयोजन

जालंधर (तरुण) :- पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में पीजी फैशन डिजाइनिंग विभाग ने इंस्टीट्यूशंस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *