जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों को राशन देने के तहत प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में दिव्यांग बच्चों के स्कूल प्रयास में फल ,स्वीट्स व स्नेक्स वितरित किए और दोपहर का भोजन करवाया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऐली हर्षवर्धन शर्मा ने सहयोग किया । शर्मा साहब ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर समर्पण द्वारा फूड फार हंगर,स्कूलों में स्टेशनरी वितरित करना, छात्रों को आर्थिक मदद जैसे महत्वपूर्ण कार्य करना काबिल ए तारीफ है।ऐली आर के सेठ ने सभी आए हूए सदस्यगण का धन्यवाद किया। इस मौके पर सचिव अशोक बजाज, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला ,पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर, दया कृष्ण छाबड़ा, सीनियर सदस्य हर्षवर्धन शर्मा, गुलजारी लाल गुप्ता, आर के सेठ, जगदीश महाजन,दीपक कौड़ा , प्रिसिंपल, मेडम स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।
