जालंधर अरोड़ा- हिंदू रक्षा मंच जालंधर द्वारा संत समाज की अध्यक्षता में कंपनी बाग श्री राम चौंक में पुतला फूंक एवं रोष प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया । हिंदू रक्षा मंच जालंधर द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा निर्दोष हिंदू 28 पर्यटकों की जानलेवा हमले के विरोध में रोष स्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया । हिंदू रक्षा मंच जालंधर के सभी साथियों द्वारा जबरदस्त नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। हिंदू रक्षा मंच जालंधर द्वारा इस घटना की निंदा की और इसमें शामिल दहशत गर्दों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

इस अवसर पर हिंदू रक्षा मंच ,जालंधर द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मृतकों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि ऐसे पाकिस्तान प्रेरित दहशत गर्दों द्वारा निहत्थे हिंदू पर्यटकों पर नाम जाति व कपड़े उतारकर उनकी पहचान हिंदू होने पर सिर पर गोलियां मारी गई। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी ऐसा करके हमारे देश का आपसी सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं । जो किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। हिंदू रक्षा मंच जालंधर ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है । इस्लामिक जिहाद कई सालों से भारत के ख़िलाफ़ काम कर रहा है । अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाकर पाकिस्तान को चार भागों में बांट दे। हिंदू रक्षा मंच व संत समाज ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े है।उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला न केवल निर्दोष हिंदू पर्यटकों पर हमला है, बल्कि यह मानवता पर भी हमला है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि केंद्र सरकार ने जो पांच निर्णय लिए हैं हम उसका समर्थन करते हैं। हिंदू रक्षा मंच ने कहा कि जो हमले में शामिल हैं या हमलावरों को तैयार कर हिंदुस्तान में भेजते है उन सभी पर कड़ी कार्यवाही हो । हिंदू रक्षा मंच ने कड़े शब्दों में बेकसूर हिंदू लोगों की हत्या की निंदा की और पाकिस्तान का पुतला फूंका और कहा कि पूरा भारत एकजुट होकर देश का माहौल ख़राब करने वाली पाकिस्तान परस्त ताकतों के खिलाफ खड़ा है।
इस मौके पर सोडल मंदिर, श्री देवी तालाब मंदिर, यंग एडवोकेट क्लब, अम्बेडकर क्रांति मंच, भगत सिंह विवेकानंद मंच, विश्व हिन्दू परिषद्, माँ भारती सेवा संघ, मानव संस्कार नशा मुक्त संगठन, उपकार राम लीला क्लब बस्ती गुजा, फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी, शिव कला मंच, सेवा भारती, सहकार भारती, हिन्द क्रांति दल, एक ज्योत वेलफेयर सोसाइटी, राधा कृष्ण सोसाइटी, एस बी टी मॉडल स्कूल थापरा बगीची, धर्मशाला मंदिर कमेटी, शिव मंदिर भगत खुयी, पहाड़ी मंदिर, पंजाब मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव एसोसिएशन, भगवान मंदिर कमेटी,लक्ष्मी नारायण मंदिर, वल्मीकि उत्सव कमेटी, किल्ला नवयुग सभा, सबरस मंदिर जालंधर की सभी संस्थाओं ने हिस्सा लिया ।