Wednesday , 10 September 2025

भारत के साथ राफ्ता कायम न कर के पाकिस्तान ने जता दिया कि पहलगाम नरसंहार में उसी का हाथ – सुशील रिंकू

जालंधर (अरोड़ा) :- भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा लिए गए कड़े फैसलों के खिलाफ पाकिस्तान ने न तो भारत के साथ कोई राफ्ता कायम करने की कोशिश की और न ही यूएनए में कोई एतराज दर्ज करवाया है। जिससे यह साबित होता है कि पहलगाम नरसंहार को पाकिस्तान न केवल समर्थन दे रहा है बल्कि पाकिस्तान में ही इस नरसंहार की योजना बनाई गई है। सुशील रिंकू ने कहा कि अगर पाकिस्तान में थोड़ी सी भी सच्चाई और दया भावना होती तो उनका इस पर एतराज आना चाहिए था और इस नरसंहार के दोषी लोगों को पकड़वाने में पाकिस्तान को भारत की मदद करनी चाहिए थी। सुशील रिंकू ने कहा कि पाकिस्तान के नेता सिर्फ अपने ही मीडिया चैनलों में इसका खंडन करते हैं, अगर पाकिस्तान सच्चा होता तो तुरंत भारत के साथ राफ्ता क़ायम करता और नरसंहार के लिए दोषी संगठन के आतंकियों को पकड़कर भारत के हवाले करने की इच्छा जाहिर करता। ताकि निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों को कड़ी सजा दी जा सके। सुशील रिंकू ने कहा कि पाकिस्तान अपने इस रवैये के कारण दुनिया भर में अलग-थलग पड़ चुका है। दुनिया भर के तमाम देशों ने भारत के साथ संवेदना प्रकट करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का हर संभव साथ देने आश्वासन दिया है। भारत ने अपनी परिपक्व विदेश नीति के साथ दुनिया भर में पाकिस्तान के घटिया मंसूबे की कलाई खोल दी है।

Check Also

ਜਿਲ੍ਹਾ ਉਦਯੋਗ ਕੇਂਦਰ ਵੱਲੋਂ ਐਮ.ਐਸ.ਐਮ.ਈ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਆਈ.ਐਸ.ਐਫ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਆਯੋਜਿਤ

ਉੱਦਮੀਆਂ ਨੂੰ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਦੇ ਉਦੇਸ਼ ਅਤੇ ਲਾਭਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਸਥਾਰ ਨਾਲ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਣੂ ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *