डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को उचित खरीद, समय पर लिफ्टिंग और भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए पंजाब सरकार की गेहूं का एक-एक दाना खरीदने की प्रतिबद्धता दोहराई
जालंधर (अरोड़ा) :- गेहूं सीजन को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए जहां मंडियों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं, वहीं जिले की 79 मंडियों में खरीद सुचारू ढंग से जारी है। खरीद प्रबंधों संबंधी अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा खरीदे गए गेहूं की 422 करोड़ रुपए की अदायगी कल तक सुनिश्चित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले की विभिन्न मंडियों में 2,13,686 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 2,07,098 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पनग्रेन द्वारा 72,635 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 62,263, पनसप द्वारा 37,316, पंजाब राज्य वेयरहाउस कार्पोरेशन द्वारा 29,334, एफसीआई द्वारा 3551 मीट्रिक टन तथा निजी व्यापारियों द्वारा 1999 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। डा. अग्रवाल ने बताया कि इस सीजन में जिले की 79 मंडियों में 5.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंचने की संभावना है।


उन्होंने कहा कि बंपर फसल उत्पादन को देखते हुए 23 अस्थायी मंडियों की भी व्यवस्था की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को गेहूं सीजन के सफल समापन के लिए सुचारू खरीद, समय पर लिफ्टिंग और भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डा. अग्रवाल ने गेहूं की सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि किसानों से गेहूं का एक-एक दाना मंडियों में खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि बारदाने की भी कोई समस्या पैदा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की सुविधा के लिए खरीद केन्द्रों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वहीं, मंडियों में किसानों द्वारा की गई सुचारू व्यवस्था की भी सराहना की गई।