के वि संगठन, चंडीगढ़ संभाग के 54 वें संभागीय खेलों का समापन

जालंधर (अरोड़ा) :- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में चल रहे आयुवर्ग 14, 17, 19 की बालिका वर्ग की बैडमिंटन, बास्केटबॉल, खो-खो, बॉक्सिंग, स्पर्धा के संभागीय खेलों के फेज 2 का समापन हुआ।खो- खो आयु वर्ग 14 में विजेता के वि न 3 भठिंडा,दूसरे स्थान पर के वि फरीदकोट तीसरे स्थान पर के वि आई आई टी रोपड़ रही।खो- खो आयु वर्ग 17 विजेता के वि 3 बीआरडी चंडीगढ़दूसरे स्थान पर के वि वायुसेना स्थल बरनाला स्थान पर तीसरे स्थान पर के वि नगल भूड़ की टीम रही।

बास्केटबॉल आयु वर्ग 17 में विजेता के वि0 हाई ग्राउंड चंडीगढ़,दूसरे स्थान पर के वि हुसैनपुर तीसरे स्थान पर के वि न 3 बठिंडा की टीम रही। बैडमिंटन आयु वर्ग 14 विजेता के वि0 हाई ग्राउंड चंडीगढ़,दूसरे स्थान पर के वि मुल्लापुर गरीबदास तीसरे स्थान पर के वि ओसीएफ चण्डीगढ़ रही। बैडमिंटन आयु वर्ग 17 विजेता के वि 3 बीआरडी चंडीगढ़,दूसरे स्थान पर के वि अबोहर तीसरे स्थान पर के वि न 1 बठिंडा रही। बैडमिंटन आयु वर्ग 19 विजेता के वि अबोहर,दूसरे स्थान पर के वि ओसीएफ चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर के वि सुरानुसी रही। बॉक्सिंग में के वि सेक्टर 29 चंडीगढ़ प्रथम दूसरे स्थान पर के वि 3 जालंधर तीसरे स्थान पर के वि पटियाला कीखिलाड़ी रही। खेलों के सफल आयोजनमें चंडीगढ़ प्राचार्य रविंदर कुमार, उपप्राचार्य उग्र मोहन यादव, अमित तोमर, के एस सांघा, नीलम सहगल, बलराज,ऑफिशियल, लवली प्रशासनका विशेष सहयोग रहा।

Check Also

केएमवी की छात्राओं का आदमपुर एयरपोर्ट में प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए हुआ चयन

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- कन्या महा विद्यालय (स्वायत्त) की बीबीए एयरलाइंस और एयरपोर्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *