जालंधर (अरोड़ा) :- हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के स्किल कोर्स हब तथा पोस्ट ग्रेजुएट पंजाबी विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व पंजाबी विभागाध्यक्षा डॉ. नवरूप कौर के दिशा-निर्देशन में पंजाबी टाइपिंग का शार्ट टर्म कोर्स आयोजित किया गया। पंजाबी विभाग की सहायक प्रो. सिमरनजीत कौर कोर्स इंचार्ज थे। कोर्स की अवधि 30 घंटे थी। छात्राओं ने पूरे जोश से इस कोर्स में भाग लिया। इस कोर्स के लिए विशेष सिलेबस डिजाइन किया गया था तथा छात्राओं को कंप्यूटर टाइपिंग की ट्रेनिंग दी गई। उन्हें सरकारी सेक्टर में विभिन्न करियर अवसरों की भी जानकारी दी गई। उन्हें यूनिकोड के द्वारा अनमोल लिपि की जानकारी दी गई। अंग्रेजी कीबोर्ड के प्रयोग से उन्हें पंजाबी टाइपिंग का ज्ञान दिया गया। छात्राओं ने व्याकरण चिन्ह, लेख, पत्र आदि टाइप करने सीखे। कोर्स पूरा होने पर छात्राओं को ई-सर्टीफिकेट दिए गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने स्किल कोर्स हब इंचार्ज बीनू गुप्ता, पंजाबी विभागाध्यक्षा डॉ. नवरूप कौर व इंचार्ज सिमरनजीत कौर को बधाई दी।
