निहत्थे हिन्दु सैलानियों पर हुए क्रूरतापूर्ण कातिलाना हमले ने मानवता को किया शर्मसार–ब्रजेश शर्मा

जालंधर (सेठी ) – पंजाब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन जालंधर यूनिट द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष 28 पर्यटकों की जानलेवा हमले के विरोध में जिला यूनिट अध्यक्ष बृजेश शर्मा ओर जनरल सेक्रेट्री जसप्रीत सिंह की अध्यक्षता में दिल्कुशा मार्किट में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके यूनिट के सभी सदस्यों द्वारा देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पीएमआरए जालंधर यूनिट द्वारा इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और इसमें शामिल दहशत गर्दों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

इस मौके बृजेश शर्मा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर मृतकों को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि पहलगाम में निहत्थे हिन्दु सैलानियों पर हुए क्रूरतापूर्ण कातिलाना हमले ने मानवता को शर्मसार किया है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत को पाक समर्थक आतंकवादियों ने खुली चुनौती दी है और भारत सरकार को बिना देरी किये और बिना अंतरराष्ट्रीय दबाब की परवाह किये पाकिस्तान को मुंह तोड़ जबाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी भारत सरकार पर पूर्ण भरोसा है कि हम इसमें कामयाब होंगे और आतंकियों का कश्मीर से नाम और निशान मिटा देंगे । ब्रजेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की कार्यशैली ने जम्मु कश्मीर में काफी मुश्क्कत के बाद वहां का माहौल ठीक किया था और अब जबकि श्री अमरनाथ की यात्रा आरम्भ होने वाली थी जानबूझ कर पाक समर्थक आतंकवादियों ने ऐसा धटिया कार्य किया है जिसे हिन्दु समाज किसी भी कीमत पर माफ नहीं कर सकता।इस मौके पर पीएमआरए जालंधर यूनिट के अध्यक्ष बृजेश शर्मा, जनरल सेक्रेटरी जसप्रीत सिंह, सीनियर कामरेड राजेश पूरी , बलदेव शर्मा, आशुतोष शर्मा, गुरबख्श सिंह,आकाश कुमार ,कृष्णा टंडन,रवींद्र सिंह, रशपाल सिंह,अमनदीप सिंह, कर्ण खन्ना, किरण कुमार, गोविंद सचदेवा, हर्ष कश्यप,रोहित गुप्ता, वरुण दिमान, अभिषेक, आमिर चंद, अक्षित, दिलीप,सुमित,तरुण, सुमित, ऋषभ,मुनीश भाटिया, पलविंद्र,रमनप्रीत, हर्षुल, ईशान,रोहित भंडारी,पारुल, शिवम्,साहिल अरोड़ा, नितिन, परमजीत, मोहम्मद गजनवी, अभिषेक,दीपक,नवनीत, गगन,अंकुश, रोहित सैनी आदि उपस्थित थे।