जालंधर (अरोड़ा) :- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में चल रहे बालिका खेलों में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबला हुआ। विविध स्पर्धाओं के आयु वर्ग14, 17,19 में लगभग 500 बालिकाओं ने प्रतिभाग कर रही हैं। आज के खेलों में क्वार्टर और सेमीफाइन के मुकाबले हुए। आयु वर्ग 14 बास्केटबॉल स्पर्धा में केो वि न 3 भटिंडा, के वि न 1 हुसैनपुर, के वि ओसीएफ 29 चंडीगढ़, के वि हाई ग्राउंड रोमांचक मुकाबले के बाद सेमीफाइनल में पहुंची।



के वि संगठन चंडीगढ़ संभाग के द्वारा नियुक्त प्रभारी के एस सांघा, अमित तोमर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। आयोजक विद्यालय पीएम केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जालंधर छावनी के प्राचार्य रविंदर कुमार के सक्रिय नेतृत्व में नीलम सहगल और बलराज का विशेष सहयोग रहा।