Thursday , 11 September 2025

जालंधर वेस्ट हलका बना नरक का अड्डा, कई मोहल्ले के हालत बद से बदतर हुए

सड़कें टूटी हैं, सीवरेज सफाई न होने से गंदा पानी जमा कैबिनेट मंत्री और सांसद सीवरेज की सफाई भी नहीं करवा पाए

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर वेस्ट हलके के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। जबकि जालंधर वेस्ट हलके में ही पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत का घर है। यही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी वेस्ट हलके में रहकर सांसदी का चुनाव लड़ा था। अब कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी वेस्ट हलके में विकास काम नहीं करवा पा रहे हैं। जालंधर वेस्ट हलके के बस्ती दानिशमंदा से लेकर बस्तियात इलाके में सीवरेज की सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

यहां सीवरेज सफाई न होने से गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहे हैं। हालत यह है कि गंदा पानी रोड और गलियों में जमा है, जिससे कभी भी बीमारी फैल सकती है। इसके साथ ही वेस्ट हलके में सड़कों का बुरा हाल है। सड़कें और गलियां टूटी पड़ी हैं। लोग लगातार मंत्री मोहिंदर भगत से गुजारिश कर रहे हैं कि सड़कें बनवाई जाए और सीवरेज की सफाई करवाई जाए, लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि वेस्ट हलके से मेयर वनीत धीर भी है, लेकिन नगर निगम की टीम ने कोई काम नहीं कर रही है।

Check Also

पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने चौथे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान की तैयारी आरंभ की

दिल्ली/जालंधर (ब्यूरो) :- पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) देश के सभी 1600 जिलों और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *