अलायंस क्लब जालंधर समर्पण द्वारा जम्मू-कश्मीर पर्यटक हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण के एक प्रतिनिधिमंडल ने गांधी चौक, डलहौजी में जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए दर्दनाक पर्यटक हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारों के साथ एकजुटता दिखाई और इस निंदनीय हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की। यह श्रद्धांजलि शांति, एकता और मानवीय संवेदना का संदेश देने का एक विनम्र प्रयास था। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य सदस्य थे: अली एन.के. महेन्द्रू (वीडीजी), अली जी.डी. कुंद्रा (सहायक गवर्नर), अली कुलविंदर फूल (रीजन चेयरपर्सन), एम.एल. गुप्ता, अली मुकेश खन्ना, अली सेवा सिंह, अली एस.डी. टंगड़ी, अली रवि गंदोत्रा, अली विजया फ़िराक़, विमल विज, अली सुशील विज और अली दर्शन लाल।

Check Also

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ‘ अभियान के तहत सिविल अस्पताल में विशेष तलाशी अभियान चलाया

जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब सरकार द्वारा शुरू ‘ युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम के तहत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *