जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- प्रदूषण रहित वातावरण के प्रति संवेदनशीलता की महत्ता को समझते हुए संस्कृति केएमवी स्कूल में विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप करवाए जाते रहते हैं। वैश्विक पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्राकृतिक संसाधनों के सम्मान एवं संरक्षण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों द्वारा संस्कृति केएमवी स्कूल विद्यार्थियों को सतर्कतापूर्ण व्यवहार के लिए शिक्षित एवं प्रेरित किया गया। विभिन्न प्रकार की साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत बाल विद्यार्थियों को विशेष प्रार्थना सभा द्वारा वैश्विक पृथ्वी दिवस के महत्व एवं आयोजन के अंतर्गत नन्हें पौधों का रोपण एवं पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति छोटी-छोटी आदतों को अपनाने का तरीका बताते हुए चित्रों में रंग भरवाए गए, रंगमंच के द्वारा विद्यार्थियों को पृथ्वी की सुरक्षा से संबंधित आदतों को अपनाना एवं प्रदूषण रहित रखने की तरफ ध्यान आकर्षित किया गया।



इसी क्रम में प्री-प्राइमरी के बाल विद्यार्थियों की विशेष प्रार्थना सभा के साथ-साथ बच्चों को वेस्ट को मैनेज करना पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने ग्रीनफूड के जरिए संतुलित आहार स्वस्थ जीवन, कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने लिटिल इको हैंड प्रिंट से सुरक्षित पर्यावरण,कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के द्वारा प्लेनेट परफेक्ट परेड कक्षा पांँचवीं और छठी के विद्यार्थियों ने अर्थ पोएटिक वॉइस के माध्यम से सुरक्षित पर्यावरण कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थीयों ने ग्रीन जीनियस क्विज द्वारा पर्यावरण ज्ञानवर्धन किया, कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को डॉक्युमेंट्री की सहायता से पृथ्वी एवं पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सजगता एवं उत्तरदायित्व की भावना को महत्व दिया गया । साथ ही विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह के साथ रेप सॉन्ग और जिंगल राइटिंग के द्वारा सबका है जंगल सब के लिए है—– की प्रस्तुति द्वारा जंगलों में बढ़ती आग की समस्या को प्रस्तुत किया। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने पर्यावरण के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 22 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व पृथ्वी दिवस मनाये जाने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि यह विशेष दिवस पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करता है। ताकि पर्यावरण संरक्षण की ज्वलंत समस्याओं पर विचार करे एवं
उनके समाधान की तरफ हमारा ध्यान केंद्रित हो।