जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक सम्माननीय डॉक्टर सत्यपाल जी और एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम स्कूल के समग्र शिक्षा के मिशन को जारी रखते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को धरती का संरक्षण करने और पेड़ पौधे लगाने एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह की प्रार्थना सभा से हुई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर विचार प्रस्तुत किए गए तथा भाषण दिए गए। विद्यार्थियों द्वारा भूमि संरक्षण एवं प्रकृति सरंक्षण से संबंधित कविताएँ भी सुनाई गई तथा विश्व पृथ्वी दिवस पर पोस्टर भी बनवाए गए।


इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया तथा सामूहिक गायन भी प्रस्तुत किया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के छात्र शौर्य कलेर ने गिटार बजाते हुए एक सुन्दर बुलऐआ गीत गाया तथा स्कूल की छात्रा रोशनी कपूर ने भी इस उपलक्ष्य पर गीत प्रस्तुत किया,जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने पेड़ पौधे एवं प्राकृतिक सम्पदा का संरक्षण करने की शपथ ली और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने का प्रण लिया। इस अवसर पर स्कूल की कार्य वाहक प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर जी ने विद्यार्थियों की इन गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि धरती हमारी माँ है और माँ सदैव बच्चों का कल्याण करती है ,तो बच्चों का भी उत्तरदायित्व बनता है कि वह भी धरती माँ के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करें और उसका संरक्षण करें । अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर स्कूल के विशाल प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।