जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के योग्य नेतृत्व अधीन एवं स्नातकोत्तर फैशन डिजाईनिंग विभाग की ओर से फैशनिस्टा-2025 द ग्लैम शो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में हरमिलन कौर बैंस गोल्ड मैडलिस्ट एथलीट तथा फस्र्ट लेडी आफ जालंधर श्वेता धीर उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि स्वरूप वाइस प्रेजीडेंट डीएवीसीएमसी नई दिल्ली व चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद एवं उनकी धर्मपत्नी अरुणिमा सूद, डॉ. जसलीन कौर सीईओ आर्थोनोवा अस्पताल जालंधर, डॉ. पूजा कपूर, कपूर अस्पताल जालंधर, रोनिता सीईओ एवरग्रीन पब्लिकेशन जालंधर, सोनिया अग्रवाल, सुनीता सूद, नर्गिस सूद, डॉ. सुधीर शर्मा, अजय गोस्वामी सचिव डीएवीसीएमसी एवं लोकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य कुंदन लाल अग्रवाल, डॉ. सुषमा चावला, अशोक परुथी, डॉ. पवन गुप्ता, एस.पी. सहदेव, ने इस शो में उपस्थित रहकर सभा की शोभा बढ़ाई।





प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने सभी गणमान्य सदस्यों का संस्था परंपरानुसार प्लांटर व प्रेरणाबंधन भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के कौशल को उजागर करने का सुअवसर देना है ताकि भविष्य में वे इंडस्ट्री में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि इस शो के माध्यम से हमारी संस्था छात्राओं को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करती है, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है एवं असल जिंदगी में उन्हें मुश्किलों का सामना करने हेतु सक्षम बनाने में योगदान देती है। उन्होंने इस आयोजन हेतु प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नवनीता और आर्गेनाइजिंग सचिव एवं अध्यक्षा फैशन डिजाइनिंग विभाग रिशव को बधाई दी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिन्होंने सहयोग दिया उनकी अथक मेहनत की सराहना की। जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद ने कार्यक्रम की आयोजक टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनिंग विषय के माध्यम से छात्राएं अपने कौशल को विकसित कर आत्मनिर्भर बन सकती हैं।


उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं ने अपने द्वारा निर्मित विभिन्न पहरावों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शोभित किया। विभिन्न विषयों से अलंकृत राउंड प्रस्तुत किए गए जिसमें छात्राओं ने अलग-अलग पहरावों के माध्यम से दर्शकों के मन को मोहा। संस्था की छात्राओं ने लोक नाच प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदित बनाया। इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों ने भी रैंप पर चल कर प्रोग्राम की शोभा को बढ़ाया। समागम के अंत में गणमान्य अतिथियों, स्पांसर्स, कोरियोग्राफर, मेकअप टीम के प्रति उपहार व स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। शो को कोरियोग्राफ निखिल तथा मेकओवर अमित ने किया। संस्था के डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप, डीन स्टूडेंट कौसिल डॉ. उर्वशी, डीन इनोवेशन डॉ. अंजना भाटिया व फैशन डिजाइनिंग विभाग के संकाय सदस्यों जसकरन, रजनीत व जसकोमल व समुचित आयोजक टीम को सम्मानित किया। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन-टीचिंग के सभी सदस्य मौजूद रहे।