जालंधर (अरोड़ा) :- पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी फिर से गायब हो गए हैं। अबकी बार वे शाहकोट से गायब हुए हैं। शाहकोट के लोगों ने चरणजीत सिंह चन्नी की गुमशुदा होने के पोस्टर दीवारों पर चिपकाए और लोगों में पंफलेट भी बांटे। इससे पहले सांसद चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर से गायब हुए थे। जालंधर के लोगों ने पूरे शहर में जगह जगह चरणजीत सिंह चन्नी की गुमशुदगी वाले पोस्टर लगाए थे।

उसी तरह अब शाहकोट के लोगों ने सांसद चरणजीत सिंह चन्नी की गुमशुदगी का पोस्टर लगाया है। शाहकोट के लोगों ने चरणजीत सिंह चन्नी का पोस्टर लेकर लोगों से अपील की है कि चन्नी को ढूंढने में मदद करें। लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि तो चन्नी रहेंगे या फिर चिट्टा रहेगा। चन्नी तो गायब हो गए, चिट्टा हर तरफ खुलेआम बिक रहा है।