जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल, मॉडल टाउन में इंटर हाउस फ्रेश फ्लावर अरेंजमेंट तथा सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें सभी हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।इस अनोखे फ्लावर अरेंजमेंट में बच्चों ने अपने कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया ।फूलों ,फलों तथा सब्जियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और बच्चों की इस प्रस्तुति ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इस फ्लावर अरेंजमेंट तथा सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता में बच्चों ने इस मौसम में मिलने वाले ताजे फूलों फलों और सब्जियों का इस्तेमाल किया।



बच्चों ने प्रस्तुति को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें कई अन्य सजावटी सामानों का उपयोग भी किया। एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी का मानना है कि ऐसी अनूठी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में कला और संस्कृति के प्रति गहरा सम्मान प्रकट करती हैं। इस उपलक्ष्य पर निर्णायक के रूप में मोनिका आनंद (हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट होम साइंस) तथा गरिमा अरोड़ा (एपीजे कॉलेज फाइन आर्ट्स) मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए फ्लावर अरेंजमेंट तथा सलाद डेकोरेशन को बहुत ध्यान से देखते हुए विद्यार्थियों के अद्भुत प्रयास की सराहना की और अपना निर्णय दिया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रियंका ग्रोवर जी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों से पर्यावरण संरक्षण कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है ,साथ ही साथ उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापिका नम्रता शर्मा जी भी उपस्थित थी।