जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर द्वारा एचएमवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल 25 अप्रैल को आयोजित किए जा रहे हैं। यह ट्रायल सेशन 2025-26 के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि ट्रायल जिन गेम्स के लिए आयोजित किए जाएंगे उनमें एथलेटिक्स, बास्केटबाल, क्रिकेट, जूडो, रेसलिंग, कबड्डी, हॉकी, कराटे, खो-खो, स्विमिंग, वॉलीबाल, वेट लिफ्टिंग, फुटबाल, हैंडबाल, बैडमिंटन, ताइकवांडो आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल में खिलाडियों को मुफ्त बोर्डिंग व लॉजिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को कनसेशन भी दिया जाता है।
