लायलपुर खालसा कॉलेज में डॉ. बी. आर. अंबेडकर – भारतीय संविधान निर्माता विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज, जालंधर में डॉ. बी. आर. अंबेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जी. सी. कौल, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, डी.ए.वी. कॉलेज, जालंधर ने शिरकत की। प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा, प्रो. नवदीप कौर (वाइस प्रिंसिपल) और डॉ. सुरिंदर पाल मांड (डीन, विद्यार्थी भलाई) ने मुख्य वक्ता डॉ. जी. सी. कौल का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया।
प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा ने इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व और उनके भारत के प्रति योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर विश्व की उन महान शख्सियतों में से एक थे, जिनके कार्यों ने देश और समाज की किस्मत बदल दी। उन्होंने छात्रों को डॉ. अंबेडकर की सोच से प्रेरणा लेकर देश के भविष्य को संवारने के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ. जी. सी. कौल ने अपने व्याख्यान में डॉ. बी. आर. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष, शिक्षा और भारत को दिए गए उनके योगदान पर विस्तृत रूप से विचार प्रस्तुत किए।

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने न सिर्फ समाज के दबे-कुचले वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया, बल्कि किसानों, महिलाओं और नौकरीपेशा लोगों के लिए भी संविधान में कानूनी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। उन्होंने छात्रों को डॉ. अंबेडकर के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रो. सतपाल की अगुवाई में एन.एस.एस. के 30 स्वयंसेवकों ने विशेष रूप से भाग लिया। समापन पर डॉ. सुरिंदर पाल मांड ने डॉ. जी. सी. कौल, उपस्थित शिक्षकों, नॉन-टीचिंग स्टाफ और विद्यार्थियों का कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए धन्यवाद किया। मंच संचालन का कार्य प्रो. कुलदीप सोढ़ी ने कुशलतापूर्वक निभाया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रमुखों के अलावा पंजाबी विभाग से प्रो. हरजिंदर सिंह सेखों, प्रो. सुखदेव सिंह नागरा, प्रो. कंवलजीत कौर, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. संदीप कौर चीमा, प्रो. प्रीति, प्रो. संदीप और इतिहास विभाग से प्रो. करनवीर सिंह तथा हिंदी विभाग से प्रो. भावना भी उपस्थित रहे।

Check Also

दर्शन अकादमी, जालंधर में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी, जालंधर में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *