के.एम.वी. में अमर ज्योति समारोह सफलतापूर्वक आयोजित

छात्राओं को परंपरागत ढंग से दी गई विदाएगी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- विरासत एवं स्वायत्त संस्था कन्या महाविद्यालय, जालंधर में इस अकादमिक सत्र में शिक्षा पूर्ण करने वाली छात्राओं के लिए विदाई समारोह अमरज्योति का आयोजन किया गया। पवित्रता और सादगी की छाप छोड़ने वाला यह समारोह विद्यालय की गौरवशाली परम्परा का अभिन्न हिस्सा है। आज के इस महत्वपूर्ण समारोह में नीरजा मोहन (वरिष्ठ सदस्या ,प्रबंधकर्तृ सभा) मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। डॉ. सुषमा चावला (उपाध्यक्ष, कन्या महाविद्यालय प्रबंधकर्तृ सभा) सुशीला भगत (वरिष्ठ सदस्या, विद्यालय प्रबंधकर्तृ सभा) शिव मित्तल, डॉ सतपाल गुप्ता, एवं नीरू कपूर (सदस्य कन्या महाविद्यालय प्रबंधकर्तृ सभा) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। ज्योति प्रज्ज्वलन के पश्चात विद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने अमरज्योति समारोह में सभी आमंत्रित अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि विद्यालय की परंपरा का अभिन्न हिस्सा रहा यह समारोह आधुनिकता और परंपरा का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने वाली संस्था के आदर्श एवं उद्देश्य के अनुकूल है । प्रगतिशील शिक्षा, संस्कृति, भारतीयता और नारी शिक्षा का केंद्र कन्या महा विद्यालय की ऐतिहासिक भूमि को नमन करते हुए सभी विदा लेने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं देते माननीया प्राचार्या जी ने कहा के. एम. वी में नई शिक्षा नीति और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जो शिक्षा और प्रशिक्षण आपने पाया है वो आपको आत्मविश्वास प्रदान कर सफ़लता के नवीन अवसरों तथा शिखरों की ओर लेकर जाए। अमर ज्योति समारोह में छात्राओं के तिलक अभिनंदन की भावपूर्ण व्याख्या करते हुए प्राचार्या जी ने इसे शुभता, सुरक्षा तथा बहादुरी का प्रतीक बताया।

इसके पश्चात सभी छात्राओं ने इस अवसर पर गाए जाने वाले परंपरागत गीतों ‘नमो देश भूमि नमस्ते नमस्ते’ तथा ‘जय जय जननी जय जय माता’ के द्वारा अपने देश और विद्यालय के प्रति अपनी भावनाओं को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी। इसके पश्चात इस वर्ष विद्यालय से विदा लेने वाली छात्राओं ने विद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी। शिक्षा सम्पूर्ण करने वाली छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं
देते हुए प्राचार्या महोदया प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने सभी छात्राओं को आशीष तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया मुख्यातिथि महोदया नीरजा मोहन ने सभी छात्राओं को प्रसाद भेंट किया। विद्यालय प्रबंधक कमेटी की वरिष्ठ सदस्या आदरणीय सुशीला भगत ने नारी शिक्षा के लिए स्वामी दयानंद सरस्वती और उनके आदर्शों की अनुगामी संस्था कन्या महा विद्यालय के द्वारा महिला सशक्तिकरण और नारी शिक्षा के लिए दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ये महापुरुष और महान संस्थायें सदा आपकी प्रेरणास्रोत बनकर आपको जीवन मे उच्चतम उपलब्धियों के पथ पर अग्रसर करती रहे यही हम सबकी शुभकामना है। श्रीमती सुशीला भगत ने विद्यालय की बेटियों को आशीष देते हुए कहा कि के .एम .वी से प्राप्त शिक्षा और जीवन मूल्यों के अनुरूप आचरण करते हुए परिवार, समाज और सम्पूर्ण विश्व के कल्याण में योगदान दें। उन्होंने छात्राओं अपने मन और शरीर के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा देते हुए उनके सफ़ल और सुखद भविष्य के लिए अगणित शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के गायन और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Check Also

दर्शन अकादमी, जालंधर में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी, जालंधर में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *