इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स 2- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन* ; एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बाजी मारी

जालंधर (मक्कड़) :- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (एनटीए) 2025 में आयोजित जेईई मेन्स 2 परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाउन के विद्यार्थियों का में एनटीए स्कोर उत्कृष्ट रहा। एकमबीर ने 99.82 पर्सेंटाइल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया, जबकि अर्पित गुप्ता ने 99.79, जयंत गुप्ता ने 99.29, सूर्यांश बक्शी ने 98.10, अजितेश ने 96.99 तथा अक्षत जैन ने 93.11 पर्सेंटाइल प्राप्त किए।
इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Check Also

दर्शन अकादमी, जालंधर में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

जालंधर (कुलविंदर) :- दर्शन अकादमी, जालंधर में इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *