पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन के एचएमवी यूनिट ओर से विरोध प्रदर्शन

जालंधर/अरोड़ा – हंस राज महिला महा विद्यालय के एचएमवी यूनिट (पीसीसीटीयू) की ओर से डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी नयी दिल्ली तथा प्रिंसिपल की ओर से कॉलेज को ऑटोनोमस संस्था बनाए जाने की कोशिश को लेकर कॉलेज के अध्यापकों में रोष पाया जा रहा है। इसलिए कॉलेज के सभी अध्यापकों की ओर से काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की गई। ऑटोनोमस बनाने की कोशिश कारण डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट के विरुद्ध रोष की भावना इसलिए भी है क्योंकि इस बारे में एचएमवी यूनिट के ओहदेदारों ओर से बारबार डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी से इस बाबत मीटिंग की मांग की गई परन्तु इस मांग को नज़रअंदाज़ किया गया। यूनिट के ओहदेदारों ने आज यह ऐलान किया कि यदि मैनेजमेंट की यह कोशिश जारी रही और उन्होंने अपना फैसला न बदला तो पीसीसीटीयू के निर्देश में इस संघर्ष को और तेज़ किया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों में पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के आठ सरकारी कॉलेजों को ऑटोनोमस बनाने की कार्यवाही शुरू की गई थी परन्तु हर तरफ से हुई विरोधता के कारण सरकार को अपना यह फैसला वापिस लेना पड़ा था।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने गणतंत्र दिवस पर मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को किया सम्मानित

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज, जालंधर के प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को देश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *