Wednesday , 10 September 2025

लायंस क्लब जालंधर द्वारा आयोजित दो दिवसीय बिना ऑप्रेशन घुटनों का दर्द से छुटकारा हेतु नी-ब्रेस कैंप का हुआ समापन

लायंस क्लब जालंधर की सेवाएं सराहनीय-संदीप बहल

जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर द्वारा लांयस भवन लाजपत नगर में अयोजित बिना ऑप्रेशन घुटनों के दर्द से छुटकारा पाने हेतु कैंप जो कि पी एन आर सोसाइटी भावनगर के डाक्टर विजय नाईक की टीम के सहयोग से लगाया गया था का समापन प्रधान श्रीराम आनंद व मुख्य मेहमान संदीप बहल सैक्ट्री जिमखाना क्लब की रहनुमाई में हुआ।संदीप बहल ने आपने संबोधन में क्लब द्वारा किए हुए सेवा कार्यों को सराहा। प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर पूर्व गवर्नर जे बी सिंह चौधरी जी हैं ,उनकी रहनुमाई में यह प्रोजेक्ट लगातार 15 वर्ष से चलता आ रहा है, हजारों लोग इस कैंप का फायदा उठा चुके हैं। दिनेश जी ने बताया अगला प्रोजेक्ट 2025 के जून महीने की 21 ,22 व 23 जून को लगेगा । आर एस आनंद ने कहा कि संदीप बहल के पिता जी इस क्लब के चार्टर सैक्ट्री थे ,उनका लायंस क्लब के लिए बहुत ही योगदान था। प्रधान श्रीराम आनंद ने सभी सदस्यों व लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिन लायंस सदस्यों ने मिलकर लगातार तीन दिन सेवा का कार्य किया है हम उनका आभार व्यक्त करते हैं ।इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश शर्मा ,पूर्व प्रधान रवि मलिक , आर एस आनंद, हरभजन सिंह,अश्वनी सहगल, आर एस बहल, उप प्रधान प्रभजोत सिद्धू, अश्वनी मल्होत्रा , सचिव गुलशन अरोड़ा,कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी, पीआरओ सेवा सिंह,जिमखाना से अनु माटा,सौरभ खुल्लर, विपिन झांझी, सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता, ऐ के बहल ,ईंजी गुरदीप सिंह,अरुण वशिष्ट, मोहित सलूजा, बलकार सिंह, खुशपाल सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

ਜਿਲ੍ਹਾ ਉਦਯੋਗ ਕੇਂਦਰ ਵੱਲੋਂ ਐਮ.ਐਸ.ਐਮ.ਈ ਸਕੀਮ ਤਹਿਤ ਆਈ.ਐਸ.ਐਫ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਆਯੋਜਿਤ

ਉੱਦਮੀਆਂ ਨੂੰ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਦੇ ਉਦੇਸ਼ ਅਤੇ ਲਾਭਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਸਥਾਰ ਨਾਲ ਕਰਵਾਇਆ ਜਾਣੂ ਮੋਗਾ (ਕਮਲ) :- …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *