आई.के.जी पी.टी.यू पहुंची वाधवानी फाउंडेशन की टीम, भविष्य में मिलकर काम करने का प्रस्ताव

विद्यार्थियों में उद्यमशीलता बढ़ाने, फैकल्टी को नवीन दौर में निपुण बनाने को मिलकर काम करेंगे सम्बन्धी हुई चर्चा

जालंधर (अरोड़ा) :- उद्यमिता एवं कौशल विकास में वैश्विक स्तर पर काम कर रही वाधवानी फाउंडेशन की टीम ने आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दस्तक दी है! वाधवानी फाउंडेशन की टीम विभिन्न स्तर के प्रस्तावों के साथ यूनिवर्सिटी पहुंची एवं कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के हेड से अपने प्रस्ताव साँझा किये! यह सभी प्रस्ताव भविष्य में आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को उद्यमशीलता में आगे बढ़ने को नए-नए आइडियाज देने में तो कारगर सिद्ध होंगे ही, साथ ही साथ फैकल्टी को भी नवीन दौर में निपुण बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे! कुलपति प्रो (डा) सुशील मित्तल एवं उच्च अधिकारियों ने फाउंडेशन के प्रस्तावों का स्वागत किया है तथा भविष्य में आगे बढ़ने पर सहमति बनाई है! फाउंडेशन की तरफ से दयाकर मूर्ति, निदेशक पार्टनरशिप, वाधवानी फाउंडेशन ने नेतृत्व किया! उन्होंने बताया कि फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो उभरती अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक विस्तार को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक स्तर पर काम करती है।

यह उद्यमिता एवं कौशल विकास में व्यापक पहलों के माध्यम से रोजगार सृजन को बढ़ावा देती है। यह संगठन व्यावसायिक सफलता और व्यापक सामाजिक प्रभाव प्राप्त करने के लिए सरकारी सेवाओं को डिजिटल बनाने और शैक्षणिक नवाचारों को आगे बढ़ाने पर भी काम करती है! फाउंडेशन की तरफ से यूनिवर्सिटी को 12 मॉड्यूल पर 14 सप्ताह के एगनिटेक्स प्रोग्राम का प्रस्ताव दिया गया! जिसमें लिखा है कि यह प्रोग्राम कल के इनोवेटर्स, लीडर्स और चेंजमेकर्स के लिए एक लॉन्चपैड होगा! यह प्रोग्राम उद्यमियों, उद्योग जगत के लीडर्स एवं शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है! यह सिर्फ़ एक कोर्स नहीं है, बल्कि यह एक उद्यमी मानसिकता तैयार करने एवं छात्रों को रोजगार व व्यवसाय स्टार्ट-अप के लिए तैयार करने का मिशन है! प्रस्ताव में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ डी पी) के जरिये अकादमिक सक्षमता लाने का भी बिंदु शामिल है! फाउंडेशन के अल्ट्रा मॉडर्न प्रस्तावों को प्राथमिक स्तर पर यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स, फैकल्टी एवं यूनिवर्सिटी से जुड़े कालेजों के लिए बेहद उपयोगी माना है! प्रस्ताव साँझा बैठक में यूनिवर्सिटी के डीन डा.वाई.एस.बराड़, डा.आर.पी.एस.बेदी, डॉ. बलकार सिंह, डा.सतबीर सिंह, डा.गौरव भार्गव, डिपार्टमेंट हेड में प्रो (डा) हरमीन सोच, प्रो (डा) राजीव चौहान, प्रो (डा) राजीव बेदी, प्रो (डा) मोनिका सचदेव एवं अन्य उपस्थित रहे!

Check Also

जनमेजा सिंह जौहल ने डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एमएलयू डीएवी कॉलेज फगवाड़ा में जनमेजा सिंह जोहल की अध्यक्षता में फोटोग्राफी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *