अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 126-एन द्वारा हिमालयन मोटरसाइकिल रैली का आयोजन — “राष्ट्रीय एकता के लिए एक अभियान”

जालंधर (अरोड़ा) :- ऐसोसिएशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के जिला126-ऐन ने देश में एकता और देशभक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़े गर्व के साथ “हिमालयन मोटरसाइकिल रैली – राष्ट्रीय एकता के लिए एक अभियान” का आयोजन किया। यह रैली साहस, धैर्य और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बनी।इस अभियान का नेतृत्व प्रसिद्ध मोटरसाइकिल चालक अमल विजय कुमार ने किया, जिन्होंने यह रैली भाईचारे, शांति और सद्भावना के संदेश के साथ शुरू की।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही: मुख्य अतिथि: ऐली संदीप कुमार जिला गवर्नर , गेस्ट ऑफ ऑनर ऐली एन. के. महेन्द्रु प्रथम उप-गवर्नर इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक ऐली कुलविंदर फुल रीजन चेयरपर्सन, ऐली राम लुभाया अध्यक्ष ऐ सी ऐली पी. के. गर्ग अध्यक्ष, ऐ सी जालंधर समर्पण, जिला 126-एन, सेवा और समर्पण की भावना के साथ समाज को एकजुट करने के लिए निरंतर प्रेरणादायक पहल करता रहा है।

यह रैली, अलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के बैनर तले, राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रेम और समर्पण का एक सशक्त संदेश है। इस अवसर पर पास्ट गवर्नर ऐली जे ऐस डांग, आइ सी ऐ एम पी सिंह बिनाका, डी सी एस राजेश साहनी,सचिव समर्पण अशोक बजाज, रीजन चेयरमैन देव राज हंस, असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा,पूर्व प्रधान संजीव गंभीर, होशियारी लाल, ऐ के बहल, राकेश चावला,गुलजारी लाल गुप्ता,जी एस सरंगल, सहजपाल सिंह, प्रदीप शर्मा, दीपक कौड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Check Also

लायंस क्लब जालंधर द्वारा आयोजित दो दिवसीय बिना ऑप्रेशन घुटनों का दर्द से छुटकारा हेतु नी-ब्रेस कैंप का हुआ समापन

लायंस क्लब जालंधर की सेवाएं सराहनीय-संदीप बहल जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर द्वारा लांयस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *