जालंधर/अरोड़ा – यूनाइटेड एम्पलॉइज फोरम के चेयरमैन डॉ आर एल बस्सन की अध्यक्षता में भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा, नारी जाति के मुक्ति दाता ,भारत रतन बाबासाहिब डॉ भीम राव अंबेडकर को उनकी 134वीं जयंती पर यूनाइटेड एम्पलॉइज फोरम के सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते किए ।

इस अवसर पर चेयरमैन डॉ आर एल बस्सन, प्रधान मास्टर रत्तनलाल कुंडल, सेक्रेटरी सुखदेव अंगुराल, होशियार सिंह, डॉ मदन यादव, रविकुमार, सुखदेव थापा, चमन थापा, गुरप्रशाद, छोटू राम, राजकुमार, अश्वनी कुमार और परवीन रविदासिया उपस्थित थे।
JiwanJotSavera