जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल मॉडल टाउन जालंधर हमेशा छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इसलिए विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं।एपीजे एजुकेशन सोसाइटी की सम्माननीय अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया जी का मानना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ाते हैं। इसी क्रम में बैसाखी के अवसर पर स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आर .जे रीत, दीपल तथा पीयूष विशेष अतिथि के रूप मेंउपस्थित थे। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के विद्यार्थियों ने शब्द गायन, कविता पाठ, लघु नाटिका व भांगड़ा कार्यक्रमों में बड़े उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या प्रियंका ग्रोवर जी ने भी सभी को बैसाखी की बधाई दी और छात्रों को बैसाखी के त्योहार के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस दिन श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी तथा इसी दिन किसान अपनी फसलों के पकने तथा उसे काटने की खुशी मानते हैं।यह त्योहार पंजाब के किसानों की खुशियो प्रतीक है। कार्यवाहक प्रधानाचार्या जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस उपलक्ष्य पर सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।