एचएमवी में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के सुयोग्य नेतृत्व में प्लेसमेंट सैल द्वारा यूजी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भारती कंसल्टेंट्स द्वारा प्री-प्लेसमेंट ड्राइव व वयाख्यान का सफल आयोजन किया गया। श्वेता कुंवर (कोआर्डिनेटर व लाईन मैनेजर), प्रिया कुमारी (समन्वयक व लाईन प्रबंधक), पूजा मिगलानी (एचआर कोआर्डिनेटर), सिमरनप्रीत गिल (एचआर कोआर्डिनेटर), अमीश सिद्धू (एचआर व एडमिन मैनेजर) इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया गया। विभिन्न संकायों से अंतिम वर्ष के 35 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें 20 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कालेज के प्लेसमेंट सैल के प्रभारी श्री जगजीत भाटिया तथा सुमित शर्मा के प्रयासों से प्लेसमेंट ड्राइव का कुशलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इच्छा जताई कि सभी विद्यार्थी परिश्रम व लगन से शीघ्र अपनी मनोवांछित प्लेसमेंट प्राप्त करें। इस अवसर पर वनीता, परमिंदर सिंह व आशीष चड्ढा भी उपस्थित थे।

Check Also

जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन में स्टूडेंट कौंसिल के चुनाव संपन्न

जालंधर (अरोड़ा) :- जालंधर के लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वुमन जालंधर में स्टूडेंट कौंसिल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *