एचएमवी कॉलेजिएट स्कूल की 11वीं परीक्षा का परिणाम शानदार रहा

जालंधर (अरोड़ा) :- एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निरंतर सफलता के शिखर को छू रहा है। शैक्षणिक व अशैक्षणिक क्षेत्रों में अनगिनत उपलब्धियां हासिल कर एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के खिताब से नवाजा गया। हर वर्ष की तरह 2024-25 में +1 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि आर्ट्स, नॉन मैडिकल, मैडिकल व कामर्स के नतीजे शानदार रहे। कामर्स में पलक सुमन ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान, तानिया ने 94.4 प्रतिशत अंक से दूसरा तथा अनामिका ने 93.8 प्रतिशत अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। साइंस में सृष्टि कुमार ने 93 प्रतिशत अंक से पहला स्थान, रंचिता शर्मा ने 91.8 प्रतिशत अंक से दूसरा तथा इशमीत कौर ने 91.4 प्रतिशत अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार आट्र्स में कोमलप्रीत कौर ने 96.2 प्रतिशत अंक से पहला, प्रभजोत कौर ने 92.6 प्रतिशत अंक से दूसरा तथा खुशी ने 90.2 प्रतिशत अंक से तीसरा स्थान हासिल किया। कामर्स की छात्राओं रेशमी कुमारी, जाह्वी, नैंसी, रिद्दम, आरुषी, सूजन, शालिनी, साइंस की नवरीति चौधरी, पान्या, स्नेहप्रीत, परीषा, महक, नंदिनी, दमनप्रीत कौर, कृतिका शर्मा, शेरन एवं आर्ट्स की नवरूप कौर, दिशा, गरिमा, सिमरनजीत कौर, फरलीन कौर, खुशी, सोहानी एवं जैसमीन कौर ने मैरिट लिस्ट में अपना वर्चस्व कायम किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य छात्राओं का सर्वन्मुखी विकास करना है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। स्कूल कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा ने भी छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि अपनी मेहनत, लगन, दृढ़ निश्चय एवं अनुशासन में रहते हुए भविष्य में नई बुलंदियों को हासिल करेंगे। स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर कौर बेरी ने भी छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि वे जीवन पथ में भी इसी प्रकार परिश्रम करते हुए सफलता हासिल करें।

Check Also

सी.टी. ग्रुप के छात्रों ने 152 अनूठे नैपकिन फोल्ड बनाकर लिम्का बुक रिकॉर्ड बनाने का किया प्रयास

जालंधर (अरोड़ा) :- शाहपुर कैंपस में सी.टी. इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (सी.टी.आई.एच.एम) के छात्रों ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *