आईकेजी पीटीयू स्टूडेंट्स के स्टार्टअप्स ने बिजनेस पिचिंग प्रतियोगिता में 10 लाख का फंड जीता

जालंधर (अरोड़ा) :- आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजी पीटीयू) के छात्र शिवम शर्मा (द्वितीय वर्ष सी.एस.ई) एवं विकल्प उपाध्याय (प्रथम वर्ष सी.एस.ई) ने स्टार्टअप “मूवना” के सह-संस्थापकों के तौर पर सी.जी.सी झंजेरी में आयोजित प्रतिष्ठित बिजनेस पिचिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। उनके अभूतपूर्व नवाचार ने उन्हें प्रेरणा इनोवेशन अवार्ड भी दिलाया है, जिससे स्टार्टअप इकोसिस्टम में ट्रेलब्लेज़र के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई है।

पुरस्कार में 10 लाख स्टार्टअप फंडिंग भी शामिल है। “मूवना” प्रोजेक्ट अपनी अत्याधुनिक दूध वेंडिंग मशीन और विश्लेषक के साथ डेयरी उद्योग में क्रांति ला रहा है! यह उन्नत परीक्षण एवं स्वचालित वितरण के माध्यम से ताजा, उच्च गुणवत्ता वाला दूध सुनिश्चित करता है। यह नवाचार डेयरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करता है, जिसमें गुणवत्ता नियंत्रण, मिलावट की रोकथाम और ताजा दूध तक निर्बाध पहुंच शामिल है। आईकेजी पीटीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) सुशील मित्तल ने कहा कि यह उपलब्धि आईकेजीपीटीयू के निरंतर प्रयासों को दर्शाती है, जो एक समृद्ध स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने, छात्रों को उनके उद्यमशीलता के सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए आवश्यक संसाधनों, मार्गदर्शन और सहायता से लैस करता है। आईकेजी पीटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. एस के मिश्रा ने विजेताओं को बधाई दी और नवाचार एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

Check Also

डीएवी कॉलेज जालंधर के शिक्षकों ने डीएवी प्रबंधन समिति के खिलाफ प्रदर्शन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- डीएवी कॉलेज जालंधर के शिक्षकों ने पंजाब एवं चंडीगढ़ कॉलेज शिक्षक संघ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *