मेहर चन्द पॉलीटैक्निक कॉलेज के दयानन्द चेतना मंच द्वारा कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए रामकृष्ण मिशन आश्रम, चंडीगढ़ में अर्ध दिवसीय युवा शिविर आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- सबसे पहले विद्यार्थियों ने यूनिवर्सल टेंपल ऑफ़ रामकृष्ण के दर्शन किए जहां ब्रह्मचारी विवेक चैतन्य ने उन्हें रामकृष्ण परमहंस के संदेश सभी धर्मों के मार्ग उसी एक सत्य तक पहुंचाते हैं से अवगत कराया। उसके बाद ऑडिटोरियम में हुए सत्र में आश्रम के प्रमुख स्वामी भीतिहरानंद जी ने प्रवचन और ध्यान की बैठक ली।

इस अवसर पर आश्रम के द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित प्लाक्षा यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक डॉ शशिकांत पवार ने विद्यार्थियों को हारनेसिंग लाइफ रिसोर्सेस फॉर सेल्फ एक्सीलेंस एंड सोशल गुड पर एक प्रेसेंटेशन माध्यम से तकनीकी शिक्षा के वहारिक प्रयोग द्वारा सामाजिक कल्याण के उदाहरण देकर प्रेरित किया। चेतना मंच के अध्यक्ष प्रभु दयाल ने विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा और धर्म की शिक्षा, दोनों ही विषयों में प्रैक्टिकल होने का स्वामी विवेकानन्द का सन्देश दोहराया। दोपहर के भोजन प्रसाद के बाद कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस शिविर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियों और लेक्चरर विक्रमजीत सिंह व गगनदीप शर्मा ने भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने चेतना मंच को इस आयोजन के लिए बधाई दी और रामकृष्ण मिशन, चंडीगढ़ को धन्यवाद भेजा।

Check Also

एपीजे स्कूल, टांडा रोड जालंधर की छात्रा द्वारा एशियारोप विज्ञान ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अरोड़ा) :- सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन; को-फाउंडर और चांसलर, एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी; …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *