Wednesday , 26 November 2025

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बाबा साहिब डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती को समर्पित कैलेंडर किया रिलीज़

जलंधर (अरोड़ा) :- भगत महासभा द्वारा भारत रत्न बाबा साहिब डा.बी.आर. अंबेडकर की 134वीं जयंती को समर्पित कैलेंडर तैयार किया गया जिसे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने रिलीज़ किया। कैलेंडर जारी करने के बाद कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि दलित समाज डा. बी.आर. अंबेडकर जी के एहसान को कभी नहीं भूल सकता, क्योंकि बाबा साहिब की वजह से ही दलित समाज को समानता का अधिकार मिला है।
इस अवसर पर भगत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राज कुमार भगत, कमल भगत, दर्शन डोगरा, नरिंदर भगत, विनोद भगत, प्रो रंजीत भगत, त्रिलोक भगत, राकेश राणा भगत, अरुण संदल, अध्यक्ष सतगुरु कबीर टाइगर फोर्स, विनोद बॉबी भगत, गोपाल कृष्ण भक्ति, पंजाब अध्यक्ष कृष्ण भगत आदि उपस्थित थे।

Check Also

चेतना शैक्षिक टूर के तहत छात्रों को करवाया गया जिला चुनाव दफ्तर का दौरा

जालंधर (अरोड़ा) :- जिला प्रशासन की अनूठी पहल ‘चेतना शैक्षिक टूर’ के तहत सरकारी सीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *